आपदा से क्षतिग्रस्त पैदल मार्ग एक साल बाद भी नहीं बना
अल्मोड़ा। लगभग एक साल पूर्व आपदा से क्षतिग्रस्त ग्रामीणों का पैदल मार्ग अब तक ठीक नहीं हो सका है। इससे ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल आने जाने वाली बच्चे इसी उबड़ खाबड़ रास्ते से आने को मजबूर है। लगभग 1 साल पूर्व विकासखंड के सेराघाट क्षेत्र के मुख्य सड़क मार्ग से तिलागाडा ग्राम सभा को जोड़ने वाला पैदल मार्ग अतिवृष्टि में कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया था। पैदल मार्ग की दीवारें कई स्थान पर टूट चुकी थी तथा मलवा गिरने से रास्ता सकरा हो गया है। स्थानीय निवासी सुंदर सिंह मेहता ने बताया कि यह पैदल मार्ग सेराघाट मुख्य सड़क से तिलागाड़ा, गैनार, डूंगरलेख, मंगलता इत्यादि गांव को जोड़ने वाला पैदल मार्ग है। पैदल मार्ग पर कई स्थानों पर मलवा गिर गया था जिसे ग्रामीणों ने हटाकर चलने लायक बनाया है। हर रोज इस मार्ग से छोटे-छोटे स्कूली बच्चे आते जाते हैं। कई स्थानों पर रास्ते की दीवारे टूटी हुई है जिससे खतरा बना हुआ है । ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन को कई बार सूचित करने के बावजूद पैदल मार्ग की सुध नहीं ली जा रही है।