दून के सौरभ शर्मा ने स्विट्जरलैंड में झटके दो स्वर्ण
देहरादून। दून के पैरा एथलीट सौरभ शर्मा ने स्विट्जरलैंड में दौड़ में दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं। शर्मा टी-12 कैटेगरी के एथलीट राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के छात्र है। उनके शानदार प्रदर्शन से संस्थान में खुशी की लहर है। उनके कोच नरेश नयाल ने बताया कि मूल रूप से हमीरपुर हिमाचल प्रदेश के निवासी वर्तमान में राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में शिक्षारत हैं। उन्होंने स्विट्जरलैंड के नॉटविल शहर में चल रही वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स में 5000 मीटर और 1500 मीटर दौड़ में भारत का प्रतिनिधित्व कर दो स्वर्ण पदक जीते हैं। चैंपियनशिप छह से नौ जून तक खेली जा रही है। सौरभ शर्मा अपने कोच नरेश सिंह नयाल के साथ लगातार ट्रेनिंग कर रहे हैं। परिजनों, शिक्षकों के अलावा हिमाचल प्रदेश के पैरा एथलेटिक्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी ललित ठाकुर का पूरा साथ रहता है। सौरभ शर्मा के शैक्षणिक संस्थान में निदेशक मनीष वर्मा, प्रधानाचार्य अमित शर्मा समेत सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने बधाई दी है। वह दस जून को दून लौटेंगे।