शैक्षिक उन्नयन के क्रियान्वयन पर चर्चा की
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जीआईसी कोचियार में पीटीए, एसएमसी, एसएमडीसी की आम बैठक में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की गई।
सुरेंद्र सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रधानाचार्य अफसर हुसैन ने विस्तार से योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छात्र, शिक्षक व अभिभावक तीनों के सम्मिलित प्रयास से ही शैक्षिक उन्नयन संभव है। बैठक में बेहतर शैक्षिक वातावरण, शिक्षक अभिभावक संबंध, विद्यालय में उपलब्ध भौतिक संसाधन, छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य, अध्यापकों द्वारा दिए गए गृहकार्य में अभिभावकों की भूमिका आदि विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। सभी अभिभावकों ने हर संभव सहयोग की बात कही गई। बैठक में पीटीए अध्यक्ष सत्यपाल सिंह रावत, एसएमसी अध्यक्ष रघुबीर नेगी, एसएमसी उपाध्यक्ष महिपाल सिंह पटवाल, चमन सिंह, मोहन ध्यानी आदि शामिल रहे।