ज्योति का पीएचडी के लिए चयन
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि की रसायन विज्ञान विभाग की छात्रा ज्योति बिष्ट का चयन पीएचडी के लिए जर्मनी की प्रतिष्ठित फ्रेडरिक शिलर यूनिवर्सटी के लिए हुआ है। वर्तमान में वह सीएसआईआर की नेशनल फिजिकल लेबोरेट्री में सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ. अरित पातरा के दिशा निर्देशन में सोलर ऐनर्जी और पॉलिमर में अपना शोध कर रही हैं। ज्योति बिष्ट ने बताया कि इंटरव्यू के माध्यम से जर्मनी की प्रतिष्ठित फ्रेडरिक शिलर यूनिवर्सटी ने पीएचडी के लिए चयनित किया है। ज्योति मूलरूप से चमोली जिले के देवाल विकासखंड के देवसारी गांव की रहने वाली है और गढ़वाल विवि से रसायन विज्ञान विभाग से स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की है। प्रतिष्ठित फ्रेडरिक शिलर यूनिवर्सिटी के लिए उनका चयन होने पर रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो. डीएस नेगी, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. एससी सती आदि शिक्षकों, छात्रों ने खुशी जाहिर की है। (एजेंसी)