प्रधान संगठन ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की
श्रीनगर गढ़वाल : कीर्तिनगर के ग्राम सभा डांग की महिला प्रधान द्वारा ग्राम विकास अधिकारी पर लगाए गए आरोपों पर किसी प्रकार की कार्यवाही न होने पर प्रधान संगठन कीर्तिनगर ने कड़ा रोष व्यक्त किया है। पूर्व में ग्राम प्रधान डांग हेमा देवी ने एडीओ पंचायत एवं वीडीओ पर ऑडिट व कंप्यूटर ऑपरेटर के नाम पर पैंसे वसूले जाने एवं धमकी देने आरोप लगाया था। साथ ही राज्य वित्त व केन्द्र वित्त कार्यों में भी लगातार लागत से आधा कमीशन मांगे जाने की शिकायत की थी। प्रधान संगठन के अध्यक्ष सुनय कुकशाल ने डीएम टिहरी से उक्त मामले की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है।
इस संदर्भ में उन्होंने सीडीओ टिहरी को लिखित में पत्र भी भेजा था। इस मामले में अब प्रधान संगठन कीर्तिनगर ने जिलाधिकारी कार्यालय टिहरी पहुंचकर जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा है कि ग्राम पंचायत डांग में कार्यरत पंचायत विकास अधिकारी द्वारा प्रधानों के साथ सही व्यवहार नहीं किया जा रहा है। साथ ही उनके द्वारा राज्य वित्त व केन्द्र वित्त कार्यो में भी लगातार अनियमितताएं किए जाने का आरोप लगाया है। (एजेंसी)