कोटद्वार-पौड़ी

बेडू पाको बारामासा…

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आरसीडी पब्लिक स्कूल शिवराजपुर कोटद्वार में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं पुरस्कार वितरण के साथ किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों की रंगारंग प्रस्तुति देन दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन में मुख्य अतिथि पीएनबी बैंक के शाखा प्रबंधक महेश प्रकाश नौटियाल रहे। समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महेश प्रकाश नौटियाल ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद का भी छात्रों के जीवन में विशेष महत्व रखता है। उन्होंने स्कूल की छात्रा दीक्षा धस्माना जो खेल में मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित हुई का उदाहरण देते हुए उसी की तरह खेल में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करने की सीख दी। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई जिनमें नंदा देवी राजजात यात्रा, पंच नाम देवता की जय बोला जय, बेडू पाको बारामासा में नृत्य और ड्यूड सांग ए वतन तेरे लिए की प्रस्तुतियां शामिल थी। सीनियर वर्ग रिले रेस में ब्रावो हाउस के पीयूष व खुशी वॉलीबॉल प्रतियोगिता में ब्रावो हाउस के कप्तान सुमित व पायल, बास्केटबॉल प्रतियोगिता में ब्रावो हाउस के कप्तान हर्षित, जूनियर वर्ग रिले रेस प्रतियोगिता में डेल्टा हाउस के नैतिक बिष्ट एवं अल्फा हाउस की अक्षरा बड़थ्वाल, टेबल टेनिस प्रतियोगिता में चार्ली हाउस के हिमांशु व साहिल तथा अल्फा हाउस की अक्षरा बास्केटबॉल प्रतियोगिता में अल्फा के कप्तान आयुष नेगी, प्राथमिक वर्ग स्पून रेस प्रतियोगिता में कक्षा एक वर्ग मेें शुभ एवं अंजल, फ्रॉग रेस प्रतियोगिता में आदित्य चौहान तथा दिव्य देवरानी, सेक रेस प्रतियोगिता में देव सैनी व अंजलि गुंसाई, स्पून रेस प्रतियोगिता में कक्षा 2 वर्ग के अंश डोबरियाल, निकिता, सेक रेस प्रतियोगिता में आदित्य ध्यानी व उन्नति, थ्री लेग रेस प्रतियोगिता में अनुजा व आदित, स्पून रेस प्रतियोगिता कक्षा 3 वर्ग मेें दिव्यांश रावत व वैष्णवी धस्माना, सेक रेस प्रतियोगिता में सार्थक घनसाला व अनन्या रावत, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में शिवम, थ्री लेग प्रतियोगिता में अभिनव रावत व शिवम रावत को विद्यालय के प्रबंधक सुभाष चंद्र ढौंडियाल व विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा ढौंडियाल ने पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिका छात्र-छात्राओं के अलावा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!