पेपर लीक घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की
श्रीनगर गढ़वाल : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री ऋतांशु कंडारी ने कहा कि वर्तमान में उत्तराखंड राज्य की परीक्षाओं से पहले पेपर लीक के मामले लगातार आ रहे हैं। युवा सरकारी नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे हैं लेकिन धनबल से अयोग्य अभ्यर्थी नौकरियां पा रहे हैं। कहा यूकेपीएससी, यूकेएसएसएससी द्वारा आयोजित कराई जाने वाली पटवारी, जेई, एई, सचिवालय सुरक्षा, वीडीओ, वन दरोगा की परीक्षाओं में पेपर लीक की शिकायतें आई हैं। कहा एबीवीपी भ्रष्टाचार के इस मुद्दे को लेकर सीबीआई जांच की मांग व भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कानून को लागू कराए जाने की मांग करती है। कहा इस संदर्भ में प्रदेश भर में जिलाधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिए जाएंगे। (एजेंसी)