बेटियों को न्याय दिलवाना यात्रा का उद्देश्य
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी व किरन नेगी को न्याय दिलवाने के लिए मातृभूमि सेवा पार्टी की ओर से निकाली गई यात्रा मंगलवार को कोटद्वार पहुंची। पार्टी के सदस्यों ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य बेटियों को न्याय दिलवाना है। इस दौरान किरन नेगी के पिता भी यात्रा में शामिल हुए।
दिल्ली स्थित चित्तई मंदिर से यात्रा की शुरूआत की गई थी। देहरादृून होते हुए मंगलवार को यात्रा कोटद्वार पहुंची। किरन के पिता ने बताया कि जिस तरह से उनकी बेटी को 11 सालों से न्याय नहीं मिल पाया है। इसी तरह के हालात अंकिता भंडारी के साथ न हो इस लिए वो इस न्याय यात्रा में शामिल हुए हैं। कहा कि वर्ष 2012 में उनकी बेटी किरन के साथ दिल्ली में दरिंदगी हुई थी। उसे मारकर नदी में फेंक दिया गया था। कई वर्षों बाद भी उनकी बेटी को न्याय नहीं मिल पाया। कहा कि बेटियों को न्याय दिलवाने के लिए दूवभूमि की जनता को एकजुट होना होगा।