मांगों को लेकर रास्ता रोकने का निर्णय
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सेवानिवृत्त रोड़वेज कर्मचारी कल्याण समिति ने उनकी पेंशन में बढ़ोत्तरी न किए जाने पर रोष व्यक्त किया है। इस बात से आक्रोशित समिति सदस्यों ने 15 मार्च को देहरादून व हल्द्वानी में रास्ता रोको आंदोलन करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी देते हुए समिति समिति के शाखा अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने बताया कि उत्तराखंड परिवहन निगम सहित अन्य निगमों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने केंद्र सरकार पर पेंशन बढ़ोत्तरी को लेकर दवाब बनाने के लिए आंदोलन का निर्णय लिया है। उन्होंने समस्त निगमों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों से आंदोलन में प्रतिभाग करने की अपील की है।