चिन्मय डिग्री कलेज के छात्र-छात्राओं ने नशे के विरुद्घ रैली निकाली
हरिद्वार। चिन्मय डिग्री कलेज में एंटी ड्रग सेल के क्रियान्वयन के अंतर्गत नशे के विरुद्घ रैली का आयोजन किया गया। रैली के माध्यम से छात्रों ने किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों का सेवन न करने का संदेश दिया। महाविद्यालय के सामने लगने वाले पीठ बाजार के लगभग 300 लोगों को बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू आदि मादक पदार्थों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। बीड़ी, सिगरेट बेचने वाले विक्रेताओं से अपील की कि वह बच्चों को इस प्रकार के उत्पाद न बेचें। रैली महाविद्यालय से प्रारंभ होकर शिवालिक नगर के विभिन्न क्लस्टर, मेन रोड बाजार एवं चिन्मय चौक होते हुए महाविद्यालय गेट पर समाप्त हुई। एंटी ड्रग सेल के नोडल अधिकारी ड़ पीके शर्मा, प्राचार्य ड़ आलोक अग्रवाल, डायरेक्टर एसएफएस ड़ वैष्णों दास शर्मा, ड़ स्वाति शुक्ला, सुरभि गुप्ता, अभिनव ध्यानी, आरके चतुर्वेदी, अंजना रौतेला, महिपाल सिंह, सिद्घांत मेहरा, निम्मी राणा मौजूद रहे।