सेंपलिंग के बाद रिपोर्ट आने तक घर पर रहने की अपील
चम्पावत। एसडीएम दयानंद सरस्वती ने जांच के बाद लोगों से रिपोर्ट आने तक घर में रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने तक कोई भी व्यक्ति अपने घर से इधर-उधर ना जाए, जिससे संक्रमण रोकने में प्रशासन को मदद मिल सके। प्रभारी चिकित्साधिकारी बनबसा डॉ. उमर ने बताया कि बीते दिनों कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिसमें सैंपलिंग के बाद पॉजिटिव आने पर कई लोग जिले से बाहर पाए गए। जिसे स्वास्थ्य विभाग को उन्हें आइसोलेट करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। कहा कि जांच के बाद बाहर घूम रहे व्यक्ति पॉजिटिव आने पर दूसरों तक संक्रमण पहुंचा चुका होता है। जिससे टनकपुर की स्थिति लगातार खराब हो रही है। ऐसे में उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की है।