विधायक ने जल जीवन मिशन के कार्यों का किया निरीक्षण
हल्द्वानी। गैरसैंण विधानसभा सत्र से लौटे कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने शुक्रवार को मीठा आंवला, बसानी, और चौसला गावों में चल रहे जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया। गर्मी से पूर्व ही पानी की समस्या संबंधी शिकायत मिलने पर अधिकारियों को तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए। फतेहपुर वन क्षेत्र से सटे में गांवों में पहुंचे विधायक को ग्रामीणों ने कई क्षेत्रों में पानी की समस्या की जानकारी दी। फतेहपुर से गांवों को जोड़ने वाली सड़क के खस्ताहाल होने और जंगल में जगह-जगह नशेड़ियों का जमावड़ा लगने की भी शिकायत की। इस पर विधायक ने जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्य से पानी की समस्या का समाधान होने की बात कही। मौके पर ही जल निगम के अधिकारियों को बुला कर जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया। सड़क को दुरस्त करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। नशेड़ियों पर कार्रवाई के लिए पुलिस अधिकारियों से बात की। यहां प्रताप बोरा, प्रकाश पटवाल, रमेश पांडे, खीम राम, संजू आर्या, कैलाश चन्द्र, विनोद आर्या, सुंदर सिंह , राजेन्द्र भट्ट, पुष्कर धानिक, रमेश नेगी आदि रहे।