तीन अप्रैल को आक्रोश रैली निकालेंगे पूर्व सैनिक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पूर्व सैनिक संघर्ष समिति के सदस्यों की भाबर क्षेत्र के घमण्डपुर स्थित एक बारातघर के सभागार में आयोजित बैठक में वन रैंक, वन पेंशन में व्याप्त विसंगितयों के संबध में आगामी तीन अप्रैल को होने वाली रैली को सफल बनाने पर चर्चा की गई। मौके पर रैली को सफल बनाने के लिए संयोजक एवं पदाधिकारी चुने गए।
अध्यक्ष महेंद्र सिंह रावत ने कहा कि विसंगतियों को लेकर दिल्ली में जंतर मंतर पर गौरव सेनानी संगठन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इस संबध में कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो पाई है। इसलिए केंद्र व प्रदेश सरकार के मालवीय उद्यान से तहसील प्रांगण तक रैली का आयोजन किया जायेगा और उपजिलाधिकारी के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा। उन्होंने समिति के सभी सदस्यों और पदाधिकारियों को रैली को सफल बनाने की अपील की है। बैठक में ताजबर सिंह, ठाकुर सिंह, राजेंद्र सिंह, सुभाष सिंह, मेहरबान सिंह, मदन सिंह और श्याम प्रसाद कुकरेती सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद रहे।