टूटा पड़ा है गोपेश्वर से पोखरी मार्ग
चमोली। गोपेश्वर और पोखरी ब्लाक मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क सलना के पास बदहाल है। यहां पर वाहन चालक जोखिम उठाकर आवागमन कर रहे हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर सड़क सुधारीकरण की मांग उठाई है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि यह मार्ग पोखरी विकासखंड के 72 ग्राम सभाओं को जिला मुख्यालय से जोड़ता है। जिसके चलते इस मोटर मार्ग पर हर दिन सैकड़ों वाहनों का आवागमन होता है। लेकिन सड़क सलना में काफी खराब हो रखी है। यहां निगोमती नदी के कटाव से 100 मीटर सड़क धंस गई है। यहां सड़क इतनी खराब हो रखी है कि किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है। सड़क पर जल्द सुधारीकरण कार्य नहीं किया गया तो बरसात में सड़क पूरी तरह से धंस जाएगी। जनप्रतिनिधियों का कहना है कि तीन साल पहले यहां पर सात करोड़ में एडीबी की ओर से सुरक्षात्मक कार्य किए गए, लेकिन सारे निर्माण कार्य तीन साल में ही टूट गए और सड़क धंस गई है। ज्ञापन भेजने वालों में तोणजी के प्रधान मुकेश नेगी, किमोठी के प्रधान मधुसूदन किमोठी, जौरासी के प्रधान विनोद लाल, कांडई चंद्रशिला के प्रधान नवीन राणा, सलना की प्रधान चंद्रकला देवी, गुणम के प्रधान सज्जन नेगी, मसोली के प्रधान देवेंद्र लाल, पाटी जखमाला के प्रधान प्रेम सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल रहे।