जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर स्थित राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी में जी-20 कार्यक्रम के अन्तर्गत जलवायु परिवर्तन, कारण एवं निवारण विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के 21 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। महाविद्यालय जी-20 कार्यक्रम संयोजक डा. सन्दीप कुमार ने बताया कि छात्र-छात्राओं को जी-20 कार्यक्रम के बारे में अवगत कराने हेतु निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में दीपाली खाती ने प्रथम, काजल सती ने द्वितीय और आरूषि केष्टवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया।