भूतपुरी रोड पर आकाशवाणी केंद्र बनाने की मांग
काशीपुर। नगर पंचायत महुआडाबरा अध्यक्ष ने आकाशवाणी केंद्र के अफसरों पर शासन को गुमराह करने का आरोप लगाया है। इस दौरान उन्होंने एससी जाति आयोग अध्यक्ष, शहरी विकास सचिव, निदेशक, राजस्व विभाग सचिव, कुमाऊं आयुक्त,डीएम, प्रसार भारती के अफसरों को पत्र भेजकर आकाशवाणी को भूतपुरी रोड स्थित पंचायत की दूसरी भूमि पर बनवाने की मांग की। कहा स्वीत भूमि पर आकाशवाणी बना तो निकाय और बेरोजगारों हो नुकसान होगा। शुक्रवार को नगर पंचायत महुआडाबरा अध्यक्ष गायत्री देवी ने कहा शासन ने नगर पंचायत बोर्ड को सुने बिना ही एक तरफा कार्रवाई की है। कहा आकाशवाणी को जमीन देने से पहले न तो बोर्ड में प्रस्ताव पास कराया गया और न ही बातचीत की गई। प्रसार भारती ने आकाशवाणी की भूमि की रकम भी शासन को हस्तांतरित कर दी है। उन्होंने कहा प्रसार भारती के उपमहानिदेशक आदित्य चतुर्वेदी ने प्रश्नगत भूमि का समतलीकरण, घेराबंदी, मृदा परीक्षण, डिजिटलीत सर्वेक्षण का कार्य कराने की बात कही है। जबकि उक्त भूमि का समतलीकरण, चाहरदीवारी कार्य गत वर्ष बोर्ड के प्रस्ताव के बाद नगर पंचायत ने करा दिया है। कहा आकाशवाणी केंद्र जिस भूमि पर बनाया जाना प्रस्तावित है। उस भूमि पर निकाय ने प्रस्ताव पास कर बेरोजगारों को रोजगार दिलाने को दुकान, शपिंग कम्पलेक्स, बारात घर, हाईटेक शौचालय एवं निकाय कार्यालय बनना प्रस्तावित है। निकाय के पास इन कार्यों के लिए अन्य कोई भूमि नहीं है। पिछले दिनों आकाशवाणी के अफसरों को उन्होंने और ईओ ने नवीन आंवटित भूमि का निरीक्षण करा दिया था। उन्होंने अफसरों पर आरोप लगाया कि नगर पंचायत को सुने बिना एक तरफा निर्णय दे दिया। इस दौरान उन्होंने अफसरों से निकाय की आय, युवाओं के रोजगार सृजन को देखते हुए भूतपुरी रोड पर बिजली घर के पास निकाय स्वामित्व की भूमि पर आकाशवाणी केंद्र बनाने की मांग की।