सितारगंज में ऊधमसिंह नगर सहकारी बैंक की शाखा की जांच शुरू
रुद्रपुर। उप महाप्रबंधक ने टीम के साथ जिला सहकारी बैंक की शाखा में पहुंचकर जांच शुरू कर दी। ऊधमसिंह नगर जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक पर सुविधा शुल्क लेने के आरोप लगे हैं। जिसके चलते शाखा प्रबंधक को निलंबित किया गया है। मामले में टीम ने शिकायतकर्ता के भी बयान दर्ज किए। बुधवार को नगर के वार्ड तीन निवासी तौसीब ने बैंक प्रबंधक की मिलीभगत से उसकेाण खाते से एक लाख 33 हजार रुपये निकालने का आरोप लगाया था। शिकायती पत्र में उन्होंने कहा था उसने बैंक से डेढ़ लाख रुपये कााण लेने के लिए आवेदन किया था।ाण स्वीत होने के बाद बाहरी व्यक्ति ने एटीएम कार्ड का पिन बदलने की बात कहकर उससे कार्ड ले लिया। आरोप लगाया शाखा प्रबंधक से मिलीभगत कर उसने खाते से 1़33 लाख रुपये निकाल लिए। जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन योगेंद्र रावत ने बैंक पहुंचकर शिकायतों का संज्ञान लिया और डीजीएम को जांच सौंपी। गुरुवार को जिला सहकारी बैंक के उप महाप्रबंधक (डीजीएम) शुभम रावत आईटी टीम के निशांत के साथ नगर स्थित बैंक की शाखा पहुंचे। उन्होंने बैंक से सीसीटीवी फुटेज एकत्रित किए और दस्तावेजों को जब्त कर लिया। बताया बयान में महिला ने कहा प्रथम दृष्टयााण संबंधित किसी भी कार्य को लेकर शाखा के बैंक प्रबंधक से सीधी वार्ता नहीं हुई थी। किसी अन्य व्यक्ति की ओर से उसनेाण संबंधित सभी कार्य करवाए थे। रावत ने बताया कि जांच अभी कई बिंदुओं पर की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही वास्तविक पता चल सकेगा।