यात्रा सीजन को लेकर गौरीकुंड में हुई व्यापारियों की बैठक
रुद्रप्रयाग। आगामी केदारनाथ धाम की यात्रा को देखते हुए गौरीकुंड में व्यापारियों की एक बैठक हुई जिसमें व्यापारियों ने तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं देने पर जोर दिया। व्यापारियों ने कहा कि जहां हमें साफ-सफाई का विशेष खयाल रखना होग वहीं तीर्थयात्रियों से मधुर व्यवहार भी करना होगा ताकि यात्री यहां से अच्छा संदेश लेकर जाए। केदारनाथ के प्रमुख पड़ाव गौरीकुंड में शनिवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष रामचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में यात्रा सीजन की पहली बैठक हुई। इस मौके पर सभी व्यपारियों को निर्देशित किया गया कि केदारनाथ धाम आने वाले सभी तीर्थ यात्रियों का स्वागत करें साथ ही उनसे मधुर व्यवहार करें। सफाई व्यवस्था एवं कूड़ा निस्तारण की उचित व्यवस्था का भी ध्यान रखें। सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान में कूड़ादान रखने के साथ ही रेट लिस्ट लगाएं। व्यपारियों को किसी अनहोनी से बचाव के लिए दुकान का बीमा करने की भी सलाह दी गई। प्लास्टिक उन्मूलन के लिए प्लास्टिक बोतलों पर बार कोड लगाने के लिए प्रेरित किया गया। सभी दुकान एवं रेस्टोरेंट स्वामियों को क्यूआर कोड लगी पानी की बोतलें विक्रय करने को कहा गया। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने सभी व्यापारियों एवं स्थानीय व नेपाली मूल के व्यापारियों को मांस एवं शराब का सेवन और बिक्री किसी भी दशा में न करने को कहा गया। कहा कि जिसके पास अनैतिक सामान पकड़ा जाएगा उस दुकान को खाली करवा दिया जाएगा। व्यापारियों ने सभी बिन्दुओं पर सहमति दी। व्यापारियों ने गौरीकुंड में पानी की निकासी के लिए प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर व्यापार मंडल उपाध्यक्ष सुशील गोस्वामी, महामंत्री मुकेश गोस्वामी, प्रकाश गोस्वामी गौरीशंकर गोस्वामी, राजेश गोस्वामी, अनूप गोस्वामी, कैलास गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद थे।