पानीपुरी बेचने वाले का बेटा ओएनजीसी में सहायक कार्यकारी अभियंता बना
पिथौरागढ़। पानीपुरी बेचकर पिता ने अपने बेटे के सपनों को उड़ान दी। बेटे ने भी पिता के संघर्ष को जाया नहीं जाने दिया और अपनी मेहनत के दम पर ओएनजीसी में सहायक कार्यकारी अभियंता बन गया। युवक की इस उपलब्धि से परिवारजन तो खुश हैं ही उसके विद्यालय में भी हर्ष का माहौल है। नगर में विजय ओली का चयन ओएनजीसी में हुआ है। विजय की आर्थिक पृष्ठभूमि बेहद कमजोर है। उसके पिता दिनेश चंद्र ओली राजा होटल के पास गोल गप्पे का ठेला लगाते हैं। बचपन से ही मेधावी रहे विजय ने दयासागार इंटर कलेज से उत्ष्ठ प्रदर्शन करते हुए दसवीं और इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की। बाद में एलएसएम महाविद्यालय से बीएससी के बाद युवक ने आईआईटी दिल्ली से एमएससी की।
दयासागर में विजय का सम्मान हुआरू नगर के भाटकोट स्थित दयासागर इंटर कलेज में पूर्व छात्र का ओएनजीसी में चयन होने पर सम्मान समारोह कार्यक्रम हुआ। सोमवार को विद्यालय में हुए कार्यक्रम के दौरान प्रबंधक डीसी लुईस और प्रधानाचार्य निर्मला वल्दिया ने विजय को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने विद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं से भी विजय से प्रेरणा लेने को कहा है। विजय ने अपनी सफलता का श्रेय दिनेश चंद्र ओली, माता निर्मला ओली और गुरुजनों को दिया है।