बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
कर्णप्रयाग। कांग्रेस नगर व ब्लक कमेटी कर्णप्रयाग ने बढ़ती महंगाई एवं भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक वितरक के पदों पर झारखंड के युवाओं की तैनाती के विरोध में मुख्य बाजार में प्रदर्शन कर केंद्र व प्रदेश सरकार के पुतले का दहन किया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्व विधायक अनुसूया प्रसाद मैखुरी के नेतृत्व में कांग्रेस ब्लक व नगर कार्यकारिणी अध्यक्ष राजेन्द्र सगोई एवं महेश खंडूड़ी सहित सभी कांग्रेस कार्यकत्र्ता व क्षेत्र के बेरोजगार युवक मुख्य बाजार में एकत्र हुए और जुलूस पंप परिसर तक निकाला गया। इस मौके पर आयोजित सभा में पूर्व डिप्टी स्पीकर ड़एपी मैखुरी ने कहा कि लगातार बढ़ती महंगाई से आमजन त्रस्त है जबकि कोविड-19 के चलते लगातार बाहरी प्रदेशों के युवा बेरोजगार होकर घरों का रुख कर रहे हैं और बेरोजगारी से तंग आकर युवा आत्महत्या जैसे कदम भी उठाने लगे हैं जिसको लेकर सरकार गंभीर नही है और स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरूस्त न कर अनर्गल बयानबाजी कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहता है जिसके दूरगामी परिणाम होंगे। प्रदर्शन में प्रदेश महामंत्री हरिष्ण भट्ट, राजेन्द्र सगोई, हरि सिंह रावत, राजेश्वरी नेगी, सुभाष रावत, द्गिपाल बिष्ट, हरीश चौहान, शिशुपाल लाल, दीपक कुमार, पुष्कर सिंह सहित क्षेत्र के बेरोजगार युवा मौजूद थे।