बहुउदेशीय शिविर में बताई योजनाएं, लाभ लेने की अपील
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी की ओर से आयोजित किया गया शिविर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय इंटर कॉलेज मैटाकुंड में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
बहुउद्देशीय शिविर में मुख्य अतिथि सिविल सीनियर जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अकरम अली ने ग्रामीणों को उनके अधिकारों की जानकारी दी। उन्होंने सालसा, नालसा व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्लान आफ एक्शन के बारे में भी अवगत करवाया। श्रम विभाग के प्रशासनिक अधिकारी कमल कुमार ने ग्रामीणों को ई-श्रम कार्ड, श्रमकार्ड व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उधर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाटीसैण के चिकित्सा अधिकारी डा. आरती बहल ने ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। पुलिस कर्मी दीपशिखा तोमर ने साइबर क्राइम, महिला अपराध की जानकारी दी। शिविर में ग्रामीणों को पांच राशन कार्ड, 19 श्रम कार्ड, 11 उद्यान विभाग कार्ड, छ: समाज कल्याण कार्ड, तीन बीपीएल कार्ड दिए गए। इस दौरान 32 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य शिविर का भी लाभ उठाया।