विधायक प्रतिनिधि ने स्कूल के भवन का लोकार्पण किया
रुद्रपुर। विधायक प्रतिनिधि गौरव बेहड़ ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय खुर्पिया भूड़ा गौरी में समग्र शिक्षा के अंतर्गत नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। इस मौके पर शिक्षक ने पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया। सोमवार को भूड़ा गौरी में लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि देश को विकास में शिक्षा का सबसे महत्व सबसे अधिक है। संसाधनों के अभाव में कोई भी शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने फीता काट कर राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बने नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। इस मौके पर उपशिक्षा अधिकारी गुंजन अमरोही, प्रधानाध्यापक रविन्द्र गंगवार, गुड्डू तिवारी, कैलाश वर्मा, जीवन सिंह, मनोज तिवारी समेत अविभावक मौजूद रहे।