स्थानीय रोजगार के नए अवसर तलाशने की आवश्यकता : प्रो. सती
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के राजनीति विज्ञान विभाग उत्तराखंड्स विजन टु बी द अल्टीमेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन: स्कोप एंड चैलेंजेज विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य वक्ता अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. एमसी सती ने तीर्थाटन तथा उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति को बढ़ावा देकर उसे प्रमुख पर्यटन में शामिल करने तथा पांडव नृत्य, नंदा राजजात, रम्माण जैसी सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रदेश के अन्य स्थानों में आयोजित कर स्थानीय रोजगार के नए अवसर तलाशे जाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
प्रो. सती ने कहा कि उत्तराखंड को वेडिंग डेस्टिनेशन एवं फिल्म उद्योग के तौर पर विकसित करना होगा। जिसके लिए त्रिजुगीनारायण, औली जैसे स्थानों के साथ अन्य वेडिंग डेस्टिनेशन तथा फिल्म डेस्टिनेशन भी विकसित करने की आवश्यकता है। कार्यकम की अध्यक्षता करते हुए राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. एमएम सेमवाल ने कहा कि उत्तराखंड का पर्यटन राज्य की आर्थिकी की रीढ़ है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जलवायु परिवर्तन से होने वाली मौसमीय घटनाएं तथा विभिन्न आपदाएं, पर्यटन के लिए प्रमुख चुनौती के रूप में हमारे समक्ष हैं। जिससे निपटने के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर विशेष योजनाएं चलायी जाती रही हैं। इसके लिए स्थानीय लोगों को प्रशिक्षित करना जरूरी है। शोध छात्र देवेंद्र सिंह रावत, अदिति रावत, विदुषी डोभाल, डॉ. नरेश कुमार, डा. हेमलता वर्मा, अरविंद रावत, अभिषेक, विवेक नैथानी, आयुषी थलवाल, शैलजा, ओमिन पंत, अमनदीप, सुमित कुमार, रोहित, मिलाप एवन दीपक कुमार आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)