रैली निकालकर किया पर्यटन को लेकर जागरूक
श्रीनगर गढ़वाल : उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद और हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के संयुक्त तत्वावधान में सारी गांव, देवरिया ताल, चोपता तुंगनाथ मार्ग पर सैर सलीका अभियान संचालित किया गया। इसके तहत पर्यटक गाइड प्रशिक्षु के 35 सदस्यीय दल ने कुंड, ऊखीमठ, सारी गांव, वनियाकुंड, चोपता में जिम्मेदार पर्यटन के लिए जागरूकता रैली के साथ ही स्वच्छता अभियान चलाया।
इस दौरान यहां बिखरे प्लास्टिक कूड़े को एकत्रित किया। जिसमें पर्यटकों ने भी सहभागिता प्रदान की। पर्यटक गाइड प्रशिक्षणार्थियों ने मक्कू गांव का भी भ्रमण किया और स्थानीय ख्याति प्राप्त बर्ड वाचर गाइड यशपाल नेगी से बर्ड वाचिंग पर्यटन पर जानकारियां दी। मौके पर पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के लाइसेंस प्राप्त गाइड जगदीश चमोला ने प्रशिक्षुओं को स्थानीय पर्यटन की विशेष जानकारियां साझा की। गढ़वाल विश्वविद्यालय से डा. राहुल बहुगुणा, राकेश कोठारी तथा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्तमुनि के डा. केपी चमोली सहित कई प्राध्यापक इस अभियान में सम्मिलित हुए। डॉ. राहुल बहुगुणा ने बताया कि सैलानियों द्वारा इन पर्यटन स्थलों पर जिम्मेदार पर्यटन में भूमिका में उदासीनता के कारण यह क्षेत्र प्लास्टिक कचरे से निरंतर दूषित हो रहा है। कूड़ेदानों से उचित निस्तारण न होने के कारण भी कचरे के ढेर बन रहे हैं। (एजेंसी)