कोरोना पर अंकुश को एसडीएम नोडल अधिकारी नामित
बागेश्वर। जिले में बढ़ते कोरोना के मामलों की रोकथाम के लिए डीएम विनीत कुमार ने सभी उपजिलाधिकारियों को उनके क्षेत्र का नोडल अधिकारी नामित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर सरकार समय-समय पर गाइडलाइन जारी कर रही है। वर्तमान में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। इसके लिए तहसील स्तर पर विभिन्न विभागों को बचाव और जागरूकता कार्य को प्रभावी बनाने के लिए एसडीएम को नोडल चुना गया है। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 में दी गई शक्तियों और अधिकारों का प्रयोग करते हुए सभी एसडीएम को कोरोना महामारी में बचाव व राहत कार्यों के संपादन के लिए अधिकार दिए गए हैं। सभी एसडीएम अधिनियम की धाराओं में जिला प्राधिकरण के प्रदत्त अधिकार व शक्तियों का प्रयोग कर सकेंगें इस अवधि में वह जिला मजिस्ट्रेट में निहित अधिकार व शक्तियों का प्रयोग भी कर पाएंगे।