पर्यटन सर्किट से जुड़ेंगे मंदिर, 17 को मंत्री करेगें शिलान्यास
श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर-धारी देवी-देवलगढ़-खिर्सू पौड़ी पर्यटन सर्किट से श्रीनगर व पौड़ी के आस-पास के 6 मंदिर जुड़ेंगे। पर्यटन सर्किट से जुड़ने पर इन मंदिरों का सौंदर्यीकरण व प्रचार-प्रसार के कार्य में तेजी
आएगी। साथ ही मंदिरों को भव्य रूप देने का कार्य भी किया जाएगा। 17 मई को प्रदेश के शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत पर्यटन सर्किट के तहत आने वाले इन मंदिरों के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे।
भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर इसके लिए निमंत्रण दे रहे हैं।
श्रीनगर-धारी देवी-देवलगढ़-खिर्सू पौड़ी पर्यटन सर्किट को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की यहां मंडल कार्यालय में बैठक आहुत की गई। इस मौके पर श्रीनगर-धारी देवी-देवलगढ़-खिर्सू पौड़ी पर्यटन सर्किट शिलान्यास
कार्यक्रम के संयोजक व भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र रावत ने कहा कि शिलान्यास का कार्यक्रम गैर राजनीतिक रखा गया है। इस कार्यक्रम में नगर क्षेत्र के सभी दलों व संगठनों सहित आम लोगों को निमंत्रण दिया
गया है। उन्होंने कहा कि 17 मई को श्रीगुरूरामराय स्कूल मैदान में सायं 4 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कहा कि पर्यटन सर्किट के अंतर्गत श्रीनगर का कमलेश्वर महादेव मंदिर, धारी देवी मंदिर,
राजराजेश्वरी मंदिर देवलगढ़, घंडियाल देवता मंदिर, कंडोलिया मंदिर पौड़ी व क्यूंकालेश्वर मंदिर पौड़ी को जोड़ा गया है। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण, पूर्व राज्य मंत्री अतर सिंह असवाल, जिला
मंत्री गिरीश पैन्यूली, नगमा तौफिक, वासुदेव कंडारी, अमित जुगराण, पूजा गौतम, पंकज सती, संजय गुप्ता, दिनेश पटवाल, सौरभ पांडेय आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)