धोखाधड़ी से बचने को रजिस्ट्री के बाद भूमि की दाखिल खारिज जरूर कराएंरू कमिश्नर
हल्द्वानी। कमिश्नर दीपक रावत के जनता दरबार में जमीनों की धोखाधड़ी से जुड़े मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से दस्तावेजों की जांच के बाद ही जमीन की रजिस्ट्री कराने और फिर तय समय में दाखिल खारिज कराने की अपील की है। हल्द्वानी र्केप दफ्तर में आयोजित जनता दरबार में चोरगलिया क्षेत्र के लोगों ने आयुक्त को बताया कि क्षेत्र में नंधौर नदी के साथ ही सूखी नदी, गौला नदी से बरसात में बाढ़ के दौरान होने वाली समस्या का समाधान किया जाए। बिन्दुखत्ता क्षेत्र के गांवों में बाढ़ से बचाव के कार्य कराने की मांग उठाई। गौलापार दानीबंगर क्षेत्र के लोगों ने क्षेत्र में मोबाइल कनेक्टिविटी बीएसएनएल के द्वारा दी जा रही है। सिग्नल नहीं होने की वजह से लोगों को काफी कठिनाई होती है। साथ ही विद्यार्थियों को अनलाइन पढ़ाई में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने आयुक्त से मोबाइल कनेक्टिविटी बढ़ाने का अनुरोध किया। ग्राम प्रधानातु जोशी के साथ पहुंचे क्षेत्र के लोगों ने गुजरौला फतेहपुर में दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त मार्गों की मरम्मत की मांग उठाई। कमिश्नर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को समय से समस्याओं का समाधान कराने के निर्देश दिए।