मंडी व्यापारियों ने मंडी समिति के समक्ष रखीं समस्याएं
नई टिहरी। नरेन्द्रनगर षि मंडी समिति और मंडी व्यापारियों के बीच मंडी संचालन हेतु बैठक संपन्न हुई। व्यापारियों ने मंडी समिति को विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। मंडी समिति सदस्यों व्यापारियों को समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। शनिवार को नरेन्द्रनगर मंडी समिति के अध्यक्ष वीर सिंह रावत की अध्यक्षता में मंडी व्यापारियों के साथ बैठक में मंडी व्यापार समिति के अध्यक्ष चंदन सिंह रावत ने मंडी में प्रकाश व्यवस्था, पेयजलापूर्ति, आवंटित दुकानों का किराया कम करने, प्रत्येक शनिवार को साप्ताहिक हाट लगाने सहित अन्य मांगें समिति पदाधिकारियों के समक्ष रखी। षि मंडी समिति के अध्यक्ष ने कहा आने वाले दिनों में मंडी क्षेत्र के निकटवर्ती गांवों में काश्तकारों के साथ बैठक कर स्थानीय उत्पादों के विपणन हेतु जागरुक करने का काम किया जाऐगा, ताकि स्थानीय उत्पाद को मंडी में बाजार मूल्य के साथ पहचान मिल सके। उन्होंने कहा कि मंडी समिति की ओर से व्यापारियों की समस्याओं का समाधान किया जाऐगा। बैठक में मंडी सचिव अजय डबराल, प्रभारी निरीक्षक उमादत्त उनियाल, चंदन रावत, हरिचंद्र रमोला, दीपक रतूड़ी, दिनेश रमोला, अजेंद्र रमोला, दिलीप सिंह पुंडीर ,भाग सिंह नेगी, जगत सिंह पुंडीर ,देवेंद्र पुंडीर ,दीपक नेगी आदि उपस्थित थे।