स्कूल से घर वापस नहीं लौटी नाबालिग बालिका, नजफगढ़ से बरामद, युवक गिरफ्तार
अल्मोड़ा। बीती 24 मई को एक व्यक्ति द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री के स्कूल से घर वापस नहीं आने के सम्बन्ध में थाना चौखुटिया में तहरीर दी थी। प्राप्त तहरीर पर थाना चौखुटिया में तत्काल एफआईआर दर्ज की गयी। नाबालिग बालिका की गुमशुद्गी के मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी अल्मोड़ा रामचंद्र राजगुरु द्वारा थानाध्यक्ष चौखुटिया को बालिका की तलाश कर शीघ्र बरामद करने के निर्देश दिए गए। क्षेत्राधिकारी रानीखेत टी़ आऱ वर्मा व सीओ अपरेशन ओशिन जोशी के पर्यवेक्षण, निर्देशन में नाबालिग बालिका की तलाश हेतु प्रभारी थानाध्यक्ष चौखुटिया के नेतृत्व में गठित चौखुटिया पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा बालिका के सोशल मीडिया आईडी की निगरानी व ठोस जांच कर साईबर सेल अल्मोड़ा की सहायता से अथक प्रयासों के उपरांत शुक्रवार 26 मई को गुमशदा नाबालिग बालिका को अजय रावत (21 वर्ष) पुत्र स्व0 सोबन सिंह रावत, निवासी ग्राम टटलगांव, चौखुटिया, जनपद अल्मोड़ा के साथ से नजफगढ़, दिल्ली से बरामद किया गया। नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने पर अभियुक्त अजय रावत को गिरफ्तार कर पंजीत अभियोग में भादवि व पक्सो एक्ट की सुसंगत धाराओं की बढ़ोतरी कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई। यहाँ पुलिस टीम में थाना चौखुटिया से उपनिरीक्षक बृज मोहन भट्ट, अपर उपनिरीक्षक अनवर अहमद, महिला कांस्टेबल सीता चौहान और साईबर सेल, अल्मोड़ा से इंदर कुमार शामिल रहे।