रैली निकालकर स्वच्छता का दिया संदेश
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के विद्यार्थियों ने रैली निकालकर आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।
प्राचार्य जानकी पंवार के नेतृत्व में अभियान की शुरूआत की गई। महाविद्यालय मुख्य गेट, कार पार्किंग एवं प्रांगण में एनसीसी, राष्ट्रीय सेवा योजना, रोवर्स-रेंजर्स एवं महाविद्यालय के समस्त कार्मिकों द्वारा श्रमदान करके साफ- सफाई का कार्य किया गया। स्वच्छता कार्यक्रम के पश्चात महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकालकर स्वच्छता तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया गया। रैली महाविद्यालय प्रांगण से शुरू होकर महाविद्यालय के निकटवर्ती ग्राम शिवपुर एवं महाविद्यालय के निकट स्थित मलिन बस्तियो में निकाली गई। रैली के माध्यम से स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही लोगों को प्लास्टिक के बढ़ते प्रयोग से उत्पन्न हुए खतरों के प्रति आगाह किया गया। छात्र-छात्राओं ने स्थानीय नागरिकों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने, अपने घरों के आसपास गंदगी तथा जल भराव नहीं होने देने तथा नालियों की सफाई के प्रति भी जागरूक किया। इस मौके पर सीमा चौधरी, एनसीसी प्रभारी डॉ. देवेंद्र सिंह चौहान, राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संतोष कुमार गुप्ता, डॉ. अभिषेक गोयल, डॉ. प्रवीण जोशी, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. योगिता, डॉ. सुनीता नेगी आदि मौजूद रहे।