वाहन नियमित रूप से चलने से ही लौटेगी बाजारों की रौनक
संवाददाता, चम्पावत। लोहाघाट में रविवार के दिन सुनसानी छाई रही। बाजार में सब्जी, पान और कुछ अन्य दुकानों के अवाला सभी दुकानें बंद रही। लोगों ने कहा गांवों से नियमित रूप से वाहनों के नहीं चलने से ये नौबत आ रही है। पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन खर्कवाल, पप्पू राय, मोहन जजरिया, कमल वर्मा आदि ने कहा अब नियम तो पूरे दिन दुकान खोलने का है। लेकिन व्यापार अभी तक पटरी में नहीं आ पाया है। जिससे रोजाना दो बजे बाद बाजार में सुनसानी हो जाती है। गांव से ग्राहक नहीं आने के कारण बाजार में पहले की तरह चहल-पहल नहीं हो पा रही है। अगर वाहन नियमित रूप से चलने लगे तो बाजार में फिर से पुरानी रौनक लौट आएगी। चम्पावत, टनकपुर और बनबसा आदि जगहों में शराब का कारोबार कर रहे बलवंत सिंह देव ने कहा लॉकडाउन के बाद उनको प्रतिदिन करीब 12 से 13 लाख नुकसान हो रहा है। बीच में शराब नहीं बिकने के कारण भी उनको काफी नुकसान हो गया है। पहले रविवार के दिन भी लोहाघाट में शराब की दुकानों में चहल पहल होती थी लेकिन अब सुनसानी छाई हुई है।