नई टिहरी। भिलंगना ब्लक की बालगंगा तहसील की बाजार पट्टी के बछनगांव में गर्भवती द्वारा बीच रास्ते में ही शिशु को जन्म दिया गया। गांव में सड़क सुविधा नहीं होने के चलते ग्रामीण प्रसव पीड़िता को डंडी में बैठाकर सड़क तक ला रहे थे, जहां रास्ते में ही प्रसव पीड़िता ने बच्चे को जन्म दे दिया। ग्रामीणों ने क्षेत्र में सड़क सुविधा न होने पर सरकार व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ कड़ा रोष जताया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार शाम को बछनगांव निवासी महादेव प्रसाद की पत्नी प्रियंका देवी को प्रसव पीड़ा के बाद ग्रामीण डंडी में बैठाकर सड़क मार्ग तक ला रहे थे। गांव से सड़क तक आने में करीब 2 घंटे का समय लगने पर प्रसव पीड़िता ने बीच रास्ते में ही बच्चे को जन्म दे दिया। प्रसव के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने प्राइवेट वाहन से जज्चा-बच्चा को सीएससी बेलेश्वर पहुंचाया, जहां जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। ग्राम प्रधान बछनगांव गुड्डी देवी ने कहा कि, इससे पूर्व भी गांव में सड़क के अभाव में कई महिलाएं बीच रास्ते में बच्चों को जन्म दे चुकी हैं। उन्होंने कहा कि वर्षो से ग्रामीण गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने की मांग करते आ रहे है, लेकिन अभी तक गांव को सड़क से नहीं जोड़ा जा सका है। वहीं मामले में लोनिवि के सहायक अभियंता मन्नू सिंह ने कहा कि, गांव के लिए गडारा-बछनगांव मोटर मार्ग का रेखांकन किया गया है, जिसे फारेस्ट विभाग को क्लियरेंस के लिए भेजा गया है। वन विभाग की क्लियरेंस के बाद मोटरमार्ग निर्माण की कार्यवाही की जाएगी।