सेवानिवृत्त शिक्षक नैथानी का किया नागरिक अभिनंदन
श्रीनगर गढ़वाल : शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार (वर्ष 2013) व शैलेश मटियानी पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक व कवि नीरज नैथानी का राजकीय हाईस्कूल बिझौली नारसन रूड़की हरिद्वार से प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त होने पर श्रीनगर में नागरिक अभिनंदन किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने शिक्षा के क्षेत्र में उनकी 40 वर्ष की सेवाओं की सराहना की। वक्ताओं ने कहा कि नैथानी एक प्रतिष्ठित शिक्षक के साथ-साथ राष्ट्रीय फलक पर स्थापित कवि व रंगकर्मी भी रहे हैं, उन्होंने हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के सेमिनारों व काव्य गोष्ठियों में प्रतिभाग करते हुए राज्य को गौरवान्वित किया। उन्हें साहित्य साधना के लिए पंडित राहुल सांकृत्यायन पुरस्कार, हिंदी भूषण सम्मान, हिंदी गौरव, हिंदी सेवा सम्मान आदि प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया साथ ही उन्होंने कई पुस्तकों का लेखन व विभिन्न नामचीन साहित्यकारों की पुस्तकों की समीक्षा भी की। नैथानी ने अपनी साहित्यिक यात्राओं एवं उपलब्धियों का श्रेय अपने माता-पिता, गुरु के साथ श्रीक्षेत्र श्रीनगर के प्रसिद्ध सिद्धपीठ कमलेश्वर महादेव, कटकेश्वर महादेव (घसिया महादेव) व मां धारी के आशीर्वाद को दिया। मौके पर साहित्य, रंगकर्म व अन्य क्षेत्रों से जुड़े लोग मौजूद रहे। (एजेंसी)