राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनाया जाएं नया पुल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बालासौड़ निवासी राजेंद्र प्रसाद बड़थ्वाल ने कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य सिद्धबली के समीप खोह नदी में पुल निर्माण की मांग की है। कहा कि उक्त स्थान पर केवल एक ही पुल है। ऐसे में यह धराशायी होने के बाद पहाड़ की यातायात व्यवस्था बिगड़ जाएगी।
इस संबंध में उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण को ज्ञापन दिया। बताया कि कोटद्वार से गढ़वाल को जोड़ने के लिए सिद्धबली मंदिर से करीब तीन किलोमीटर आगे लालपुल है। ऐसे में यदि कभी यह पुल धराशायी हुआ तो यातायात व्यवस्था ठप हो जाएंगी। कहा कि पूर्व में सिद्धबली मंदिर से कुछ दूरी पर झूला पुल था। इसी पुल से पूर्व में वाहन पहाड़ के लिए आवाजाही करते थे। कहा कि व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए पुराने मार्ग की मरम्मत कर पुल निर्माण किया जाना चाहिए।