लघु वृत्त चित्र के माध्यम से नशा मुक्ति के बारे में बताया
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में एंटी ड्रग्स सेल के तत्वावधान में नशा मुक्त उत्तराखण्ड अभियान एवं ड्रग फ्री देवभूमि अभियान की श्रृंखला में छात्र-छात्राओं को एक लघु वृत्त चित्र के माध्यम से नशा मुक्ति के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डा. विकास प्रताप सिंह ने कहा कि कई बार हम जीवन की समस्याओं से घबरा कर उसका निदान नशे में खोजते है। जीवन की समस्याओं का हल उससे लड़कर उसे सुलझाने में है, न कि नशे की शरण में जाकर उससे भागने में है। ड्रग्स की लत जीवन में कई समस्याएं ला देती है। हम अपराध की ओर चले जाते है। कहा कि हमें संकल्प कर इसे समाज से दूर करना है। प्राचार्य डा. रेनू रानी बंसल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में भौतिक विज्ञान के प्राध्यापक डा. सुधीर सिंह रावत आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एंटी ड्रग सेल के नोडल अधिकारी डा. विवेक रावत ने किया।