युवा बेरोजगारों के समर्थन में भाकपा (माले) ने दिया धरना
अल्मोड़ा। विकास खंड के ग्राम पंचायत डुमना में पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर युवा बेरोजगारों के समर्थन में भाकपा(माले) ने राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाया तथा लगातार बढ़ रही बेरोजगारी पर चिंता जताई है। गुरूवार के डुमना में भाकपा माले राज्य कमेटी के सदस्य आनंद नेगी ने बेरोजगारों के समर्थन में दिन भर धरना दिया। उन्होंने कहा है मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जिनके कार्यकाल में रोजगार के अवसर काफी कम हुये हैं। हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वायदा करके सत्ता में आयी मोदी सरकार नये रोजगार सृजन तो दूर पहले से मौजूद रोजगार के अवसरों को भी खत्म करते जा रही है। साथ ही असंगठित क्षेत्र में करोड़ों लोग बेरोजगार हो चुके हैं। जिनके लिये राहत पैकेज महज हवाई साबित हुआ है। धरने में आनंद सिंह नेगी, राधा नेगी आदि बैठे।