बुजुर्ग, गर्भवतियों की प्राथमिकता से सुनी जाए समस्याएं
पिथौरागढ़। आम आदमी पार्टी ने प्रशासन से बुजुर्ग, गर्भवतियों और छोटे बच्चों की माताओं की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनने की मांग की है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि लोग विभागीय अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याएं रखने को घंटों कार्यालयों के बाहर बैठे रहते हैं। इसके बाद भी कभी उनकी समस्या कभी सुनी जाती है तो कभी उन्हें बैरंग लौटना पड़ता है। सोमवार को नगर में आप जिलाध्यक्ष लेफ्टिनेंट सुषमा बिष्ट माथुर (सेवानिवृत्त) के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डीएम रीना जोशी को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय के दूरस्थ गांवों से रोजाना कई बुजुर्ग, गर्भवती सहित अन्य लोग समस्याएं लेकर विभागीय दफ्तरों में पहुंचते हैं। कई दफा शाम तक लोग अपनी समस्याओं से अवगत कराने के लिए कार्यालयों के बाहर बैठे रहते हैं। लेकिन कार्यालय बंद करने के दौरान उन्हें बताया जाता है कि संबंधित अधिकारी दौरे पर हैं। दिनभर भूखे-प्यासे बैठने के बाद उन्हें कल आना कहकर वापस घर भेज दिया जाता है। कहा कि इस तरह की व्यवस्था से लोगों को खासी दिक्कत हो रही है, विशेषकर 70 से 80 वर्ष के बुजुर्ग और गर्भवतियों को। कार्यकर्ताओं ने डीएम से बुजुर्ग, गर्भवती और छोटे बच्चों के साथ अपनी फरियाद लेकर आने वाली माताओं को प्राथमिकता देने को कहा है। इसके अलावा अधिकारी के दौरे पर होने या बैठकों में व्यस्त होने की स्थिति पर सूचना बाहर बैठे लोगों को देने की भी व्यवस्था करने की मांग उठाई है।
ये रहे शामिल- चंद्र प्रकाश पुनेठा, छवि वर्मा, लालू राम, दुर्गा सिंह, गणेश सिंह, दीवान सिंह कसनियाल आदि मौजूद रहे।