भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने किया 22 यूनिट रक्तदान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर आयोजित सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा कोटद्वार, पौड़ी, श्रीनगर में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया।
भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अमित भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष कुन्दन लटवाल के आह्वान पर राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 10 से सांय 4 बजे तक आयोजित शिविर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने 22 यूनिट रक्तदान किया। 50 कार्यकर्ताओं की सूची ब्लड बैंक को सौंपी गई है, जो भविष्य में जरूरत पड़ने पर रक्तदान करेगें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभर रहा है। भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रत्येक कार्यकर्ता अपना अंशदान इस नये भारत के निर्माण हेतु करने को तत्पर है। इस मौके पर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अमित भारद्वाज, भाजपा जिला महामंत्री जंगबहादुर रावत, कार्यक्रम संयोजक पार्षद सौरभ नौडियाल, राजगौरव नौटियाल, पंकज कवटियाल, मुकेश नेगी, अजीत भंडारी, मंदीप पटवाल, पुनीत नेगी, विपिन मैंदोला, कैशलाश खुल्बे, रजनीश चौधरी, सुनील गोयल, पंकज भाटिया, भारत नेगी, रजनीश बेबनी, प्रीति कुलाश्री, मोहित कंडवाल, हेमन्त गौड़, विजयानन्द पोखरियाल, गौरव जोशी, मोहम्मद कासिम, सलमान, मनमोहन पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।