आपदा की भेंट चढ़े विद्युत पोल और पेयजल लाइन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार क्षेत्र में आई आपदा से नगर क्षेत्र में विद्युत व पेयजल लाइन भी प्रभावित हो गई है। जगह-जगह पेयजल लाइनें व विद्युत पोल नदी व गदेरों की भेंट चढ़ चुके हैं। सरकारी सिस्टम लगातार व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के प्रयास में जुटा हुआ है।
मंगलवार को उफान पर आए गिवईस्रोत गदेरे में दो विद्युत पोल बह गए। 33 केवी के दो विद्युत पोल मालन व सुखरो नदी की भेंट चढ़ गए। पनियाली गदेरे में 11 केवी के दो विद्युत पोल बह गए। अव्यवस्थाओं के कारण क्षेत्र में पिछले दो दिन से लगातार विद्युत आपूर्ति व पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो रही है। नदी नालों के किनारे क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों से भी घरों में पानी की आपूर्ति नहीं हो पाई। प्रभावित इलाकों में जल संस्थान पेयजल टैंक के माध्यम से पानी उपलब्ध करवा रहा है। वहीं, बिजली नहीं होने से कई घरों में मोटर नहीं चल सकी। जिससे इन क्षेत्रों में भी पेयजल संकट खड़ा हो गया है। आपदा प्रभावित क्षेत्र गिवईस्रोत, गाड़ीघाट, रतनुपर, लकड़ीपड़ाव, काशीरामपुर तल्ला, कौड़िया के लोगों के समक्ष कई संकट खड़े हो गए हैं। परिवार के सदस्य घरों के भीतर मलबे को साफ करें या फिर पानी की तलाश में इधर-उधर भटके।