उत्तराखंड में 38 हजार के पार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा,
देहरादून। राज्य में कोरोना पजिटिव मरीजों और ठीक होने वाले मरीजों के लिहाज से शुक्रवार का दिन कुछ राहत भरा रहा। शुक्रवार को कोरोना के नये 868 मरीज सामने आए। वहीं 1285 मरीज ठीक भी हुए। चार कोरोना पजिटिव मरीजों की मौत भी हुई। कुल पजिटिव मरीजों की संख्या 38007 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कोरोना पजिटिव मरीज 26 अल्मोड़ा, 29 बागेश्वर, 21 चमोली, सात चंपावत, 359 देहरादून, 106 हरिद्वार, 83 नैनीताल, 32 पौड़ी, नौ पिथौरागढ़, छह रुद्रप्रयाग, 10 टिहरी, 161 यूएसनगर, 19 उत्तरकाशी में सामने आए। 9805 मरीजों के सैंपल जांच को भेजे गए। 13740 सैंपल की रिपोर्ट का अभी इंतजार है। राज्य में संक्रमित मरीजों का डबलिंग रेट 20़65 दिन पहुंच गया है। रिकवरी रेट 68़66 प्रतिशत और संक्रमण दर 6़85 प्रतिशत है।
चार साल की बच्ची समेत चार की मौत
शुक्रवार को चार कोरोना पजिटिव मरीजों की मौत हुई। चारों मौताषिकेश एम्स में हुईं। इसमें एक बच्ची की उम्र महज चार साल रही। अन्य मरने वालों की उम्र 42, 45 और 77 वर्ष रही। कुल मौत का आंकड़ा 464 पहुंच गया है।
शुक्रवार को राहत भरी खबर ये रही कि 1285 मरीज ठीक होकर घर गए। इनमें 16 अल्मोड़ा, 16 बागेश्वर, 22 चमोली, 20 चंपावत, 427 देहरादून, 293 हरिद्वार, 183 पौड़ी, 10 पिथौरागढ़, 40 रुद्रप्रयाग, 93 टिहरी, 110 यूएसनगर, 40 उत्तरकाशी में मरीज ठीक हुए। 11267 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव भी आई।
पिथौरागढ़। कांग्रेस कार्यकर्ता राजू धामी ने बताया कि बीते रोज धारचूला विधायक हरीश धामी को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इस पर वे विधायक को देहरादून के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां उनका एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसमें उनमें कोरोना होने की पुष्टि हुई है। बताया कि विधायक धामी को अस्पताल में आइसोलेट कर इलाज किया जा रहा है।
उनका स्वास्थ्य पूर्व की अपेक्षा बेहतर है। कहा कि विधायक के साथ देहरादून में शामिल कार्यकर्ताओं की कोरोना जांच की जा रही है, सभी कार्यकर्ता आइसोलेट हैं। राजू धामी ने विधायक के संपर्क में आए सभी लोगों से अपनी और दूसरों की सुरक्षा को देखते हुए आइसोलेट होने की अपील की