ाषिकेश-चंबा हाईवे बगड़धार के पास दो दिन से बाधित
नई टिहरी।ाषिकेश चंबा हाईवे पर बगडधार के समीप भारी मलबा आने से हाईवे बीते शुक्रवार से बंद पड़ा है। जिसके कारण हाईवे पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। एनएच की मशीनें लगातार मलबा हटाने में लगी है। बताया जा रहा कि शनिवार देर रात या रविवार तक ही हाईवे खुलने के आसार हैं। नरेन्द्रनगर क्षेत्र में भारी बारिश होने के कारण बीते शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे बगड़धार के समीप पहाड़ी से भारी चट्टानी मलबा हाईवे पर आ गिरा, जिससे हाईवे पर वाहनों की आवाजाही पूरी तहर से ठप हो गई। नरेन्द्रनगर थाना प्रभारी पंकज देवरानी ने बताया किाषिकेश और चंबा की ओर आवाजाही करने वाले वाहनों को भद्रकाली और चंबा में दिया गया है। चंबा की ओर से देहरादून जाने वाले वाहनों को चंबा मसूरी सड़क पर डायवर्ट किया गया है। हाईवे के दोनों ओर से जेसीबी मशीनें लगातार मलबा हटाने में जुटी है। उधर एनएच निर्माण कार्य में लगी एमजीसीपीएल कंपनी के मैनेजर नंद किशोर यादव ने बताया कि हाईवे के दोनों ओर से मलबा हटाने के लिये जेसीबी मशीनों को लगाया है, लेकिन पहाड़ी से लगातार मलबा आने से हाईवे को खुलने में समय लग सकता है, बताया तेज बारिश, घना कोहरा और पहाड़ी से पत्थर गिरने के भय के कारण बीच बीच में मलबा हटाने के कार्य को रोकना पड़ रहा है। पहाड़ी पर अधिक मात्रा में मलबा अटका हुआ है, जो तेज बारिश से हाईवे पर आ सकता है। शनिवार देर रात तक या फिर रविवार तक वाहनों के लिये हाईवे खुलने के आसार है।