युवाओं को सेना में भर्ती होकर देशसेवा के लिए प्रेरित किया
नैनीताल। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 79 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी की ओर से भर्ती प्रक्रिया की गई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कलेज से एनसीसी के लिए 64 कैडेटों का चयन किया गया। एनसीसी बटालियन के कमांडिंग अफिसर कर्नल एसबी मलागी के नेतृत्व में एनसीसी में भर्ती के लिए शारीरिक एवं मानसिक दक्षता, लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार का आयोजन किया गया। जिसमें 64 कैडेटों का चयन किया गया। कर्नल मालगी ने कैडेट से सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने के प्रेरित किया। एसो़ एनसीसी अफिसर लेफ्टिनेंट ड़ डीएन जोशी ने छात्र-छात्राओं को एनसीसी के उद्देश्यों एवं लक्ष्यों को बताया और भविष्य में इसके लाभों की चर्चा की। प्राचार्य प्रो़ एमसी पांडे ने सभी कैडेट को बधाई दी। यहां कैप्टन (ड़) पंकज जैन, सूबेदार मेजर पाकेश चौहान, सूबेदार केशव राज भट्ट, हवलदार दिनेश सोरागी, सीनियर अंडर अफिसर सूरज सिंह बिष्ट, रितिका रावत आदि रहे।