नैक की टीम ने किया महाविद्यालय कण्वघाटी का निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी में पहुंची राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) ने महाविद्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
शनिवार को तीन सदस्यीय टीम भाबर के महाविद्यालय में पहुंची। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार की प्राचार्या डा. जानकी पंवार निदेशालय प्रतिनिधि के रूप में टीम के साथ उपस्थित रही। टीम ने महाविद्यालय में पुस्तकालय, वायनालय, प्रशासनिक कार्यालय, परीक्षा विभाग की प्रगति रिपोर्ट, शैक्षणिक सुविधाओं सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान विद्यार्थियों से भी महाविद्यालय में शिक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली गई। निरीक्षण के उपरांत महाविद्यालय परिसर में विभिन्न प्राजति के पौधों का रोपण किया गया। शिक्षक व विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में लगाए गए पौधों के संरक्षण का भी संकल्प लिया महाविद्यालय के प्राचार्य डा. विजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि टीम महाविद्यालय की व्यवस्थाओं को लेकर पूरी तरह संतुष्ट थी। भविष्य में महाविद्यालय के बेहतर विकास के लिए भी आश्वासन दिया गया।