किसानों ने डीएम से जंगली जानवरों से सुरक्षा की गुहार लगाई
नई टिहरी। चंबा ब्लक के काश्तकार जंगली जानवरों के साथ लावारिश पशुओं से परेशान हैं। परेशान काश्तकारों ने डीएम से फसलों की सुरक्षा की गुहार लगाई है। कहा उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह आगामी चुनाव से दूर रहेंगे। सोमवार को जंगली जानवरों और लावारिश पशुओं से परेशान चंबा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आये लोगों ने डीएम से गुहार लगाते हुये कहा कि दिन में बंदर, लगूर, और लावारिस पशु तथा रात को जंगली सूअर का झुंड में आकर उनकी खड़ी फसलों और नगदी सब्जियों भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिससे किसानों की मेहनत बेकार हो जा रही है। समाज सेवी सुशील बहुगुणा ने कहा कि जंगली जानवरों से परेशान काश्तकारों द्वारा समय समय पर विभागीय अधिकारियों को भी अवगत करवाया जाता रहा है। लेकिन काश्तकारों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता है। कहा जल्द उनकी समस्या का समाधान नहीं होता है,तो कास्तकार निकाय और लोकसभा चुनाव रहेंगे। ग्रामीण गिरजा प्रसाद बहुगुणा ने कहा कि कस्तकार अपने खेतों में हाड़तोड़ मेहनत कर धान, मंडुवा,झगौरा, कौणी, दाल सहित नकदी फसलों का उत्पादन करते है,लेकिन लावारिश और जंगली पशु फसलों को चौपट करते देते हैं, जिससे कास्तकारों की मेहनत बेकार हो जाती है। उन्होंने डीएम को इस संबंध में पत्र भी सौंपा। मांग करने वालों में विनोद सुयाल, धनीराम नौटियाल, विनोद बहुगुणा, प्रवीण बहुगुणा, मुकेश कोठारी, शिवप्रसाद बहुगुणा, संदीप बहुगुणा, अंकित कोठारी, जयष्ण कोठारी, राजेंद्र, उत्तम सिंह नेगी, विरेंद्र नेगी, उमादत्त कोठारी, शशिभूषण बहुगुणा, बृज मोहन बहुगुणा शामिल थे।