पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़े युवा : गौड़
राजकीय इंटर कालेज कोटद्वार में आयोजित की गई कार्यशाला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मुख्य शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र गौड़ ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कहा कि खेल के माध्यम से भी युवा अपने देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं।
खेल दिवस पर राजकीय इंटर कालेज कोटद्वार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र गौड़ ने विद्यार्थियों को मेजर ध्यान चंद की जीवनी के बारे में बताया। कहा कि भारत एवं विश्व के सर्वश्रेष्ठ हाकी खिलाड़ियों में मेजर ध्यान चंद की गिनती होती है। विद्यार्थियों को सदैव अपना लक्ष्य लेकर चलना चाहिए। लक्ष्य प्राप्ति के लिए मेहनत करने वालों को एक दिन अवश्य सफलता मिलती है। उन्होंने कहानियों के माध्यम से छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कहा कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षा का बेहतर वातावरण बने इसके लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। उन्होंने राजकीय इंटर कालेज में पठन-पाठन व्यवस्था, अनुशासन व विविध पाठ्येत्तर गतिविधियों की सराहना की। इस मौके पर प्रधानाचार्य मुकेश रावत, डा.पद्मेश बुड़ाकोटी, विनोद पंत आदि मौजूद रहे।