उक्रांद ने खटीमा व मसूरी कांड के शहीदों को किया याद
मसूरी कांड की पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड क्रांति दल ने मसूरी कांड की 29वीं पुण्य तिथि पर खटीमा व मसूरी कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने आंदोलनकारियों के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कहा कि प्रदेश की बेहतर तरक्की के लिए हम सभी को एक जुट होकर कार्य करना होगा।
जिलाध्यक्ष मुकेश बड़थ्वाल ने कहा कि राज्य आंदोलन के दौरान 1994 में पूरे राज्य से 80 साल तक के बुजुर्गों ने आंदोलन में प्रतिभाग किया। तत्कालीन यूपी सरकार द्वारा 1 सितंबर 1994 को निहत्थे आंदोलनकारियों पर खटीमा में दमनकारी नीति अपनाते हुए गोली चला दी गई जिसमें सात आंदोलनकारी शहीद हुए। वहीं 2 सितंबर को मसूरी में अहिंसक प्रदर्शन कर रही आंदोलनकारी हंसा धनाई और बेलमती चौहान सहित चार अन्य आंदोलनकारियों पर फायरिंग कर उन्हें शहीद कर दिया गया। कहा कि आज पृथक राज्य गठन के 23 साल बीतने के बाद भी राज्य आंदोलनकारी अपनी पहचान के लिए तरस रहे हैं वहीं राज्य आंदोलनकारियो के सपनों का राज्य अभी भी धरातल पर नहीं उतर पाया है। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में महेंद्र सिंह रावत, गुलाब सिंह, कमल किशोर खंतवाल, प्रेम सिंह बिंदवाल, पुष्कर सिंह, गिरधारी डबराल, विनोद अग्रवाल, सरस्वती देवी और अर्चना दुदपुड़ी सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।