ड्रोन कैमरे की मदद से बरामद किया लापता व्यक्ति का शव
रुद्रपुर। क्षेत्र के लापता व्यक्ति का 10 दिन बाद शव ड्रोन कैमरे की मदद से बरामद कर लिया गया है। शव के हाथ, पैर, मुंह और पंजे चबाये होने की आशंका है। अंदाजा लगाया जा रहा है मगरमच्छ ने शव को खाया हो। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। शक्तिफार्म के ग्राम राजनगर निवासी दुलाल विश्वास (40) पुत्र कृष्णपद 10 सितंबर से लापता था। बताया जाता है वह मछली मारने गया था और अचानक गायब हो गया था। कुछ दिन पहले उसकी बाइक और थैला मिला था। रविवार को ड्रोन कैमरे की मदद से बैगुल जलाशय से लगे जंगल में सर्च अभियान चलाया गया। गुरुनानक नगरी के पास शव दिखने पर पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ सुरजीत कुमार कोतवाल सलाउद्दीन खान, एसएसआई सुधाकर जोशी, एसआई निर्मला पटवाल, शक्तिफार्म चौकी इंचार्ज चंदन बिष्ट ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। बताया गया पत्नी से तलाक होने के बाद वह अकेले रहता था। कोतवाल सलाउद्दीन ने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण साफ होगा।