सीएचसी के प्रभारी विवाद में एडीएम पहुंचे गंगोलीहाट
पिथौरागढ़। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी और प्रवर सहायक के खिलाफ लोगों के आक्रोश के एक दिन बाद एडीएम व सीएमओं ने यहां आकर बारिश के बीच लोगों से वार्ता की। एडीएम ने प्रकरण में सीएमओ को विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दिए। रविवार को जिला मुख्यालय से एडीएम ड़ एसके बरनवाल और सीएमओ हीरा सिंह ह्यांकी यहां पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोगों से वार्ता कर आवश्यक जानकारी ली। व्यापार संघ अध्यक्ष हरीश धानिक, सचिव मनीष बिष्ट, सुरेश उप्रेती सहित अन्य लोगों ने सीएचसी प्रभारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में अस्पताल अनियमतिता का केंद्र बन गया है। बेवजह रोगियों को इलाज के लिए बाहर रेफर किया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड के तहत गरीब जनता के कार्ड से हजारों रुपए इलाज के नाम पर काटे जा रहे हैं। एडीएम ने सीएमओ से जनता की ओर से की गई शिकायतों और उन पर हुई अब तक की कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है। बता दें कि शनिवार को स्थानीय लोगों ने सीएचसी प्रभारी व प्रवर सहायक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर प्रदर्शन किया था व बाजार बंद रखा था। लोगों के आक्रोश व उग्र आंदोलन की चेतावनी के बाद प्रशासनिक अधिकारी प्रकरण में सक्रिय हुए हैं। यहां ड़क कुन्दन कुमार, भगवती प्रसाद पंत, सुरेन्द्र बिष्ट, भूपेश पंत, प्यारे लाल साह, मेडिकल संघ के अध्यक्ष प्रदीप कोठारी, प्रदीप पंत आदि मौजूद रहे।