चंबा में कार और मैक्स की भिड़ंत में खाई में गिरी कार, एक की मौत, पांच घायल
नई टिहरी। चंबा मसूरी सड़क मार्ग पर जड़ीपानी के पास कार और मैक्स वाहन के आपसी भिड़ंत में कार अनियत्रिंत होकर खाई जा गिरी। जिससे कार चालक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस,एसडीआरएफ और ग्रामीणों ने घायलों को खाई से निकालकर चंबा पीएचसी में भिजवाया। उपचार के बाद तीन गंभीर घायलों को ऋषिकेश एम्स अस्पताल रेफर किया गया है। थानाध्यक्ष चंबा एलएस बुटोला ने बताया कि शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे चंबा मसूरी हाईवे पर जड़ीपानी के पास एक कार और मैक्स वाहन की आपसी टक्कर में कार अनियत्रिंत होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में कार चालक तुषार पांडे (29) निवासी पालम दिल्ली की मौके पर मौत हो गई। जबकि बृज किशोर (32) पुत्र कप्तान सिंह निवासी महिपालपुर दिल्ली, बंटी (28) पुत्र अनिल मिश्रा निवासी बदरपुर दिल्ली, विकास बिष्ट (28) आनंद सिंह निवासी राजनगर गाजियाबाद यूपी तथा मैक्स वाहन चालक किशोरी लाल (42) पुत्र ज्योति मिस्त्री तथा लक्ष्मी देवी (36) पत्नी किशोरी लाल निवासी नगुंधार कुटियाल गांव टिहरी दुर्घटना में घायल हो गये, दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस, एसडीआर की टीम ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को खाई से निकालकर 108 एंबुलेंस सेवा से प्राथामिक स्वास्थ्य केंद्र चंबा में भिजवाया। प्राथामिक उपचार के बाद तीन गंभीर घायलों को ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया है। बताया मृतक व्यक्ति का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल बौराड़ी भेजा दिया गया है। परिजनों को घटना की सूचना दी गई है, पुलिस टीम दुर्घटना के कारणों के जांच में जुट गई है।