व्यापारियों ने अधूरे कार्य को पूरा न करने पर एनएच के खिलाफ प्रदर्शन किया
चम्पावत। नगर लोहाघाट के पेट्रोल पंप से लेकर पंचेश्वर टैक्सी स्टेंड तक एनएच के अधूरे छोड़े कार्य पर व्यापारियों ने गहरी नाराजगी जताई है। स्टेशन बाजार के व्यापारियों ने जल्द कार्य पूरा न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी। शनिवार को स्टेशन बाजार के व्यापारियों ने एनएच के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि बीते तीन साल से एनएच सड़क किनारे नालियों के उपर पटाल बिछाने का कार्य कर रहा है, लेकिन अब तक पूरा नहीं हो पाया। व्यापारियों ने कहा कि एनएच ने कई जगहों में रोड किनारे पटाल नहीं बिछाए हैं, जिससे बारिश का पानी दुकानों में आ रहा है। कई बार एनएच से शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। व्यापारियों ने कहा कि अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं होता है तो वह आंदोलन करने को बाध्य होंगे। नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने कहा कि पूर्व में लिखित और मौखिक शिकायत कर दी गई है। कहा कि अगर जल्द एनएच ने सड़क किनारे नालियों में पटाल की समस्या का समाधान नहीं किया तो एनएच में फिर से तालाबंदी कर दी जाएगी। एनएच के ईई सुनील कुमार ने बताया कि रुद्रपुर से पटाल मंगवा लिए गए हैं, जिन्हें जल्द ही अधूरी टूटी नालियों में फिट किया जाएगा। इस मौके पर सतीश खर्कवाल, जगदीश भट्ट, हितेश मुरारी, नवीन ओली, तिलक बोहरा, निखिल फत्र्याल, हिमांशु जजरिया, हितेश मुरारी, राशिद आदि मौजूद रहे।